काशीपुर: पति ने पत्नी के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो किए थे वायरल इसलिए लगा लिया मौत को गले

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

थाना कुंडा पुलिस को सौंपी तहरीर में थाना कुंडा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह मुरादाबाद स्थित देहरी गांव निवासी राजू कुमार के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि कंचन का पति राजू व ससुराली उनकी पुत्री के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। इससे वह परेशान रहने लगी।

यह भी आरोप लगाया कि कुछ समय उसके पति ने पुत्री के आपत्तिजनक फोटो व वीडियों बना वायरल कर दिये। जिससे क्षुब्ध होकर उनकी पुत्री ने जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर थी। सोमवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजू कुमार निवासी देहरी गांव को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।  

संबंधित समाचार