पुलवामा हमले के बाद भारत पर पाकिस्तान करना चाहता था परमाणु हमला : अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री का दावा

पुलवामा हमले के बाद भारत पर पाकिस्तान करना चाहता था परमाणु हमला : अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री का दावा

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दावा किया है कि वह अपनी तत्कालीन भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से बात करने के लिए नींद से जागे थे जिन्होंने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान फरवरी 2019 में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है और भारत अपनी जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

मंगलवार को बाजार में आई अपनी नयी किताब ‘नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ में पोम्पिओ ने कहा कि यह घटना तब हुई जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे और उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ पूरी रात काम किया।

ये भी पढ़ें:- America: जो बाइडेन के बाद अब पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस के आवास से मिले गोपनीय दस्तावेज