किसान आंदोलन: लंबा होता जा रहा ट्रेनों का इंतजार, 16 घंटे तक देरी से पहुंचीं

किसान आंदोलन: लंबा होता जा रहा ट्रेनों का इंतजार, 16 घंटे तक देरी से पहुंचीं

बरेली, अमृत विचार। हरियाणा और पंजाब बॉर्डर के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन से आठ दिनों से बरेली जंक्शन पर ट्रेनें देर से पहुंचने से यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्रियों को कई घंटे जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को गंगा सतलुज, सियालदह, अर्चना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों देरी से पहुंची। इस दौरान करीब 20 ट्रेनों का संचालन किसान आंदोलन की वजह से प्रभावित रहा।

यात्रियों का कहना है कि कई महीने पहले आरक्षण कराया था, लेकिन अब जब यात्रा की बारी आई तो ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। बरेली जंक्शन पर गुरुवार को 15652 लोहित एक्सप्रेस सात घंटा, 13006 पंजाब मेल 15 घंटे 32 मिनट, 13152 सियालदह सात घंटे, 13308 गंगा सतलुज 16 घंटे 38 मिनट, 14618 जनसेवा छह घंटे, 12358 दुर्गियाना 6 घंटे 46 मिनट, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस तीन घंटे 32 मिनट, 12356 अर्चना एक्सप्रेस 10 घंटे 34 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंचीं। 

इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला कैंट मार्ग से संचालित किया गया। ट्रेनें डायवर्ट होने के कारण कई यात्रियों ने जंक्शन पर अपने टिकट कैंसिल कराए। ट्रेनों की देरी की वजह से वेटिंग रूम भी फुल हो जा रहा है। पहले जहां सौ यात्री वेटिंग रूम में पहुंच रहे तो अब 250 से 300 तक पहुंच रहे हैं।

कल ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
शुक्रवार को 13006 पंजाब मेल, 13308 गंगा सतलुज, 13152 सियालदह, 14674 शहीद एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

सियालदह एक्सप्रेस से कोलकाता जाना था, लेकिन दोपहर को आने वाली ट्रेन शाम को दिखा रहा है। पहले से पता होता तो इस तरह यात्रा की प्लानिंग नहीं करते।-सुरेश कुमार, यात्री

कोलकाता जाने के लिए स्टेशन पर आए थे। नानकमत्ता से घूमकर आए हैं, लेकिन सियालदह एक्सप्रेस के कई घंटे लेट होने से दिक्कत हुई। -अनिल राय, यात्री

भांजे की शादी में शामिल होने पीलीभीत आए थे और कोलकाता वापस जाना है। मगर सियालदह एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आने का नाम नहीं ले रही। महीनों पहले आरक्षण कराने का क्या फायदा।-साद अली, यात्री

अर्चना एक्सप्रेस से वाराणसी जाना था लेकिन ट्रेन काफी लेट है। सुबह से प्लेटफार्म पर ही इंतजार कर रहे हैं। कोई बताने वाला नहीं है कि ट्रेन क्यों लेट हो रही है, समय से नहीं पहुंच पाएंगे।-उदय तिवारी, यात्री

ये भी पढे़ं- Bareilly News: जनसभा में आए लोगों ने की पीएम की तारीफ, कहा- बस महंगाई और कम कर दें तो लोगों को मिल जाएगी काफी राहत