Bareilly News: रिश्वत लेने के मामले में एसडीओ गौरव शर्मा निलंबित, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ किया था गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शाहदाना उपकेंद्र में रिश्वत लेने के मामले में एसडीओ गौरव शर्मा को एमडी भवानी सिंह खंगारौत ने निलंबित कर दिया गया। उन्हें मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच किया गया है।

एंटी करप्शन की टीम ने 23 फरवरी में शाहदाना उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मचारी अरविंद कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में कर्मचारी ने बताया कि था कि एसडीओ गौरव शर्मा के कहने पर उसने रिश्वत ली थी। उसके बाद एंटी करप्शन की तरफ से शहर कोतवाली में संविदा कर्मचारी और एसडीओ के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्य अभियंता ने पावर कारपोरेशन के एमडी को भेजी थी। जिसके बाद अब एमडी ने एसडीओ को निलंबित कर दिया है। घटना के बाद से ही एसडीओ बिना सूचना दिए फरार चल रहे थे। हालांकि अधिकारियों ने शाहदाना उपकेंद्र पर एसडीओ अभिषेक को चार्ज देकर गौरव शर्मा को शाहजहांपुर अटैच कर दिया था, लेकिन वह लगातार गैर हाजिर चल रहे थे।

ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन: लंबा होता जा रहा ट्रेनों का इंतजार, 16 घंटे तक देरी से पहुंचीं

 

संबंधित समाचार