चीन को क्लीन चिट देने की कीमत सीमाओं पर चुका रहा देश: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

चीन को क्लीन चिट देने की कीमत सीमाओं पर चुका रहा देश: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी सरकार घुसपैठ को लेकर चीन को क्लीन चिट देती रही है और देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार सीमा पर चीनी गतिविधियों और उसकी घुसपैठ को लेकर लगातार इनकार करती रही है, जिसका खामियाजा सीमाओं की अखंडता पर खतरे के रूप में देश को चुकानी पड़ रही है।

 खड़गे ने कहा "मोदी सरकार के चीनियों द्वारा अवैध कब्जे और बुनियादी ढांचे के निर्माण से लगातार इनकार करने की नीति ने हमारी सीमाओं को खतरे में डाल दिया है। नरेंद्र मोदी जी,आपको देश और संसद को भरोसे में अवश्य लेना चाहिए। चीन को आपकी क्लीन चिट देने की कीमत देश को अपनी अखंडता पर खतरे के रूप में चुकानी पड़ रही है।"

ये भी पढ़ें - HEC के कर्मचारियों को एक साल से नहीं मिला वेतन, अदालत का रुख करने पर कर रहे हैं विचार