गणतंत्र दिवस पर आरएसएस मुख्यालय पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नागपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस समारोह में मौजूद नहीं थे। इन दिनों वह राजस्थान के जयपुर में हैं जहां वह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

आरएसएस मुख्यालय में नागपुर महानगर सह संघचालक श्रीधर गाडगे ने तिरंगा फहराया । इस दौरान वहां आरएसएस के कार्यकर्ता एवं प्रचारक मौजूद थे। संघ ने रेशमीबाग इलाके में डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया है। 

ये भी पढ़ें- Happy Republic Day 2023 : अंग्रेजों में था नवाब मज्जू खां के नाम का खौफ, मुरादाबाद से नैनीताल तक खदेड़ी थी गोरों की फौज 

संबंधित समाचार