नैनीताल के विक्रम विंटेज होटल में लगी आग, घर भी आया आग चपेट में

नैनीताल के विक्रम विंटेज होटल में लगी आग, घर भी आया आग चपेट में

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल एटीआई के सामने शुक्रवार रात होटल विक्रम विंटेज के एक हिस्से में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

होटल कर्मियों की सूचना पर पहले दमकल विभाग से छोटी गाड़ी पहुंची, लेकिन आग की भीषणता को देख बड़ी गाड़ी को भेजा गया। आग के बेकाबू होने पर बाहर से भी दमकल की गाड़ी मंगाई गईं। 

आग इतनी भीषण थी कि उससे होटल की ऊपरी मंजिल और कुछ कमरे पूरी तरह से जल गए। आग की चपेट में होटल स्वामी का घर भी आ गया। होटल स्वामी के मुताबिक, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।