हम ‘वंचितों को वरीयता’ मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे : पीएम मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर उपेक्षित एवं वंचित तबके को सशक्त करने का प्रयास किया है और वह ‘वंचितों को वरीयता’ मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। मोदी भीलवाड़ा जिले के मालासेरी में लोक देवता भगवान देवनारायण के अवतार महोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने दी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवानों को श्रद्धांजलि 

उन्होंने कहा, “बीते आठ-नौ वर्षों से देश समाज के हर उस वर्ग को सशक्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उपेक्षित व वंचित रहा है। हम ‘वंचितों को वरीयता’ मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।” इससे पहले, मोदी ने भगवान देवनारायण के मंदिर में पूजा-अर्चना की और यज्ञ में आहुति दी। मोदी शनिवार सुबह विशेष विमान से डबोक हवाई अड्डे (उदयपुर) पर पहुंचे थे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिये मालासेरी रवाना हुए।

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 48 उम्मीदवारों की लिस्ट, टाउन बार्दोवाली से ही लड़ेंगे CM माणिक साहा

संबंधित समाचार