LaLiga Football : पेड्री के गोल से जीता बार्सिलोना, रियाल मैड्रिड पर बनाई छह अंक की बढ़त

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बार्सिलोना। मिडफील्डर पेड्री के गोल की मदद से बार्सिलोना ने शनिवार को यहां गिरोना पर 1-0 से जीत दर्ज करके स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपने करीबी प्रतिद्वंदी रियाल मैड्रिड पर छह अंक की बढ़त बना दी है।

बार्सिलोना की तरफ से अपना 100वां मैच खेल रहे पेड्री ने 61वें मिनट में महत्वपूर्ण गोल किया। इस जीत से बार्सिलोना के 18 मैचों में 47 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड के 17 मैचों में 41 अंक है। पेड्री अभी केवल 20 साल के हैं और उन्होंने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतर कर गोल दागा। 

लियोनेल मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद स्पेन के इस मिडफील्डर ने क्लब की तरफ से अहम भूमिका निभाई है। अन्य मैचों में गेटाफे ने बोर्जा इग्लेसियस के पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से रियाल बेटिस को 1-0 से हराया जबकि सेविला ने युसुफ एन नेसरी के दो गोल की मदद से एल्ची पर 3-0 से जीत दर्ज की। कैडिज ने एक अन्य मैच में मालोर्का को 2-0 से पराजित किया।

ये भी पढ़ें:- MS Dhoni को अपना आदर्श मानते हैं Najibullah Zadran, जानिए क्या कहा?

संबंधित समाचार