शाहजहांपुर: छह सूत्रीय मांगों को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मुफ्त इलाज बीमा, चैंम्बर सहित छह सूत्री हैं मांगें

शाहजहांपुर: छह सूत्रीय मांगों को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया। वकील न्यायिक कार्यों से भी विरत रहे। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

अधिवक्ताओं ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए, अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति, लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लम्बित दावों का शीघ्र भुगतान कराया जाए, जिलों में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैम्बर का निर्माण कराया जाए, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाए, 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए और एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।

ज्ञापन देने वालों एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश कुमार वैश्य, महासचिव सुधीर कुमार पांडे, हरेंद्र कुमार, सूरज प्रताप, अभिषेक, गजेंद्र बहादुर सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेल पटरी पर रखे लोहे के टुकड़े से टकराया इंजन, मचा हड़कंप