Kanpur Ring Road: 15 दिन बाद शुरू होगा पैकेज चार का कार्य; इतने प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा

Kanpur Ring Road: 15 दिन बाद शुरू होगा पैकेज चार का कार्य; इतने प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा

कानपुर, अमृत विचार। 24.559 किलोमीटर लंबे पैकेज चार मंधना से रमईपुर का निर्माण कार्य 20 मई से शुरू कर दिया जाएगा। पैकेज चार में करीब 80 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है, जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यह फैसला लिया है। अब तक पैकेज एक मंधना से सचेंडी में निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए कानपुर नगर, देहात व उन्नाव के आउटर साइड पर 7800 करोड़ की लागत से 93.20 लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 1754 करोड़ की लागत से पैकेज एक मंधना से सचेंडी व 1604 करोड़ से चार मंधना से रमईपुर के निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिसका जिम्मा राज कंस्ट्रक्शन को दिया गया है।

23.325 किमी लंबे पैकेज एक में करीब 14 अंडरपास व 19 छोटी, बड़ी पुलियों का निर्माण किया जाना है। जिसमें सचेंडी, मंधना महाराजपुर, शिवली रोड व सचेंडी से करीब आठ सौ मीटर पीछे रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर चार मीटर लंबे व 12 मीटर चौड़े अंडरपास का लगभग निर्माण हो चुका है। वहीं पैकेज चार में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा न होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था।

एनएचएआई साइट इंजीनियर नीरज कुमार के मुताबिक पैकेज चार में 80 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। जिस पर 20 मई से निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने वाले पेड़ों व मकानों के ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। इसके बाद समतलीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मोदी के जाते ही फिर पहले जैसी दुर्दशा शुरू; केस्को ने शुरू की खोदाई, फुटपाथ पर लग गईं दुकानें