Canada में हिंदू मंदिर में भारत विरोधी भित्तिचित्रों बनाकर की गई तोड़फोड़, भारतीय समुदाय ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। कनाडा के ब्रैम्पटन में एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी भित्तिचित्र बनाकर उसे विरूपित किया गया, जिससे भारतीय समुदाय में नाराजगी है। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंदिर को विरूपित करने से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

 वाणिज्य दूतावास कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘मंदिर में तोड़फोड़ के घृणित कृत्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। हमने कनाडा के अधिकारियों के समक्ष इस मामले पर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं।’’ भारतीय विरासत के प्रतीक माने जाने वाले मंदिर में तोड़-फोड़ की गई और भारत के प्रति नफरत भरे संदेश लिखे गए। 

कनाडा के अधिकारी फिलहाल इस घटना की जांच कर रहे हैं। ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर को विरूपित करना कोई नयी घटना नहीं है, पिछले साल जुलाई से कनाडा में इस तरह के कम से कम तीन मामले सामने आए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में एक बयान जारी कर कहा था कि भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराधों और कनाडा में अन्य ‘‘भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी’’ हुई है। भारत ने कनाडा सरकार से घटनाओं की ठीक से जांच करने का आग्रह भी किया था।

ये भी पढ़ें:- तालिबान का महिला सहायता कर्मियों पर प्रतिबंध कई मानवीय कार्यक्रमों को 'खत्म करने जैसा': United Nations

संबंधित समाचार