हल्द्वानीः एमबीपीजी कॉलेज में नहीं होंगे बाहरी कार्यक्रम- छात्रसंघ

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कालेज के प्रांगण में अब बाहरी संगठनों व संस्थाओं के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। यह जानकारी छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने मंगलवार को छात्रसंघ कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। 

छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने कहा कि कॉलेज परिसर में बाहरी संगठनों के कार्यक्रम होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है। साथ ही कॉलेज की गतिविधियां भी नहीं हो पाती हैं। कॉलेज में अब किसी भी बाहरी कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अध्यक्ष रश्मि व कोषाध्यक्ष करन बिष्ट ने कहा कि यदि कोई संगठन अथवा व्यक्ति समाज हित में कोई कार्य करना चाहता है तो छात्रसंघ उसमें पूरी मदद करेगा लेकिन कॉलेज परिसर में कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा कि छात्रसंघ का प्रयास है कि महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल में सुधार हो। यदि कोई कार्यक्रम इस महाविद्यालय में होते हैं तो छात्रसंघ इसका विरोध करेगी।

महाविद्यालय प्रशासन से भी किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, उपाध्यक्ष गीता कुंवर, सचिव निहित नेगी, कोषाध्यक्ष करन सिंह बिष्ट ने अपनी बात रखी। 

संबंधित समाचार