Uttarakhand News: बाजपुर में ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम प्रधान संघ से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने खंड विकास कार्यालय में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।

बुधवार को काफी संख्या में ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि एकत्रित होकर खंड विकास कार्यालय जा पहुंचे और पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार तालाबंदी कर दी। साथ ही चेनल गेट के आगे दरी बिछाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ग्राम प्रधान संगठन द्वारा पूर्व में कई बार धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन के जरिये मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त योजना आदि से संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग की जा चुकी है। लेकिन, आज तक किसी भी अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर कोई भी सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया। जिसके चलते ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त है।

कहा, बुधवार को तालाबंदी की गई है। जल्द मांगों का निस्तारण न होने की दशा में प्रांतीय आह्वान पर क्रमवार आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर पवन शर्मा, संदीप आनंद, शेर चंद, सतनाम सिंह, बृह्मानंद, सुखविंदर सिंह, शेर मोहम्मद, मंजीत सिंह, सचिन राणा, मनोज राठौर, विश्वजीत सिंह, मो.साजिद, बंटी, जाकिर शेख, गुरचरण, बलवीर सिंह, सुरेंद्र सागर, ओमकार, सुशील कुमार, रामपाल सिंह, बल्देव आदि मौजूद थे।