हल्द्वानी: प्रेरणा कार्यक्रम में बताया यूओयू का महत्व 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया प्रेरणा कार्यक्रम 

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में अघ्ययन केंद्र के शिक्षार्थियों के लिए बुधवार को प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को कई अहम जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने मुक्त और दूरस्थ शिक्षा विषय पर व्याख्यान दिया। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर आरसी मिश्र ने शिक्षार्थियों को ओडीएल कार्यप्रणाली की जानकारी दी। प्रो. गिरिजा पांडे ने अध्ययन केन्द्रों की भूमिका से अवगत कराया।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार ने परीक्षा संबंधी जानकारी दी।प्रवेश अनुभाग के प्रभारी निदेशक डॉ. एमएम जोशी ने प्रवेश संबंधी जानकारी दी। डॉ. आशुतोष भट्ट ने आईसीटी की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आदर्श अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. दिनेश कुमार ने किया। 

इस मौके पर आदर्श अध्ययन केंद्र के डॉ. गौरी नेगी, डॉ. मनीषा पंत, डॉ. प्रदीप पंत, सह समन्वयक द्विजेश उपाध्याय, डॉ. राजेश मठपाल, प्रो. एके नवीन, योगेश गुरूरानी, दीपक पंत, विवि के प्राध्यापक डॉ. डिगर सिंह, डॉ. देवकी सिरोला, डॉ. अरविंद भट्ट समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: हल्द्वानी: वीर सेनानियों ने उत्साह से मनाया 6 कुमाऊं का 83वां स्थापना दिवस

संबंधित समाचार