हल्द्वानी: वीर सेनानियों ने उत्साह से मनाया 6 कुमाऊं का 83वां स्थापना दिवस

हल्द्वानी: वीर सेनानियों ने उत्साह से मनाया 6 कुमाऊं का 83वां स्थापना दिवस

हल्द्वानी,अमृत विचार।  6 कुमाऊं रेजिमेंट की बेहतरीन जंगी पल्टन का 83वां स्थापना दिवस ऊंचापुल स्थित सरस्वती बैंकट हॉल में बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया। 
 इस मौके पर 1965 भारत पाक युद्ध के शहीद हवलदार आन सिंह की 94 वर्षीय पत्नी अंती देवी अन्य सात वीरांगनाओं के साथ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सूबेदार मेजर भुवन चंद्र पाठक और अंती देवी ने कालिका माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। गौरव सेनानी 90 वर्षीय कैप्टन कृपाल सिंह रावत ने सेना में बिताए अपने अनुभवों को साझा किया। इसके बाद सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह महर ने पल्टन के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी दी और संरक्षक के रूप में गौरव सेनानी पुष्कर सिंह डसीला ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में कुमाऊंनी लोकगीतों और वाद्य यंत्रों की धुन पर झूमकर  गौरव सेनानियों एवं उनके परिवारों ने समां बांध दिया। कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी ने पूर्व सैनिकों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में कैप्टन विजय कुमार ने स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

 गौरव सेनानी संगठन (जंगी सिक्स) की ओर से समस्त वीर नारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कैप्टन कृपाल सिंह, सूबेदार कुंवर सिंह ताकुली, नाइब सूबेदार कुंवर सिंह, कैप्टन एमसी कबड़वाल, कैप्टेन प्रेम बल्लभ भट्ट, कैप्टन गोविंद सिंह, सूबेदार मेजर खिलाफ सिंह, हवलदार मोती सिंह, गौरव सेनानी गोपाल रावत, कैप्टन हयात सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: दिनेशपुरः पारंपरिक बीचों के संरक्षण के लिए निकाली जागरूकता रैली