भारत दौरे पर आए जाम्बिया के संसदीय शिष्टमंडल नेली मुट्टी, लोकसभा की देखी कार्यवाही

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आये जाम्बिया के संसदीय शिष्टमंडल ने गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही देखी। संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन लोकसभा की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत दौरे पर आईं जाम्बिया गणराज्य की नेशनल असेंबली की स्पीकर नेली मुट्टी और वहां के संसदीय शिष्टमंडल का सदन की ओर से स्वागत किया।

 जाम्बिया के शिष्टमंडल के सदस्य इस दौरान सदन की विशेष दीर्घा में बैठे थे। बिरला ने बताया कि बुधवार को भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचा जाम्बिया का शिष्टमंडल शनिवार को आगरा का भ्रमण करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम जाम्बिया के संसदीय शिष्टमंडल के सार्थक प्रवास की कामना करते हैं और शिष्टमंडल के माध्यम से जाम्बिया की संसद, वहां की सरकार और जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।’’

 इस दौरान विशेष दीर्घा में मौजूद जाम्बिया के शिष्टमंडल के सदस्य खड़े होकर हाथ जोड़कर अभिवादन करते देखे गये। हालांकि विपक्षी दलों के सदस्यों के विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गयी। 

ये भी पढ़ें:- America के सहयोगियों संग सैन्याभ्यास पर चेता उत्तर कोरिया, 'कड़ी प्रतिक्रिया' की दी चेतावनी

संबंधित समाचार