America के सहयोगियों संग सैन्याभ्यास पर चेता उत्तर कोरिया, 'कड़ी प्रतिक्रिया' की दी चेतावनी

America के सहयोगियों संग सैन्याभ्यास पर चेता उत्तर कोरिया, 'कड़ी प्रतिक्रिया' की दी चेतावनी

सियोल। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अमेरिका के दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास का दायरा बढ़ाने के खिलाफ ‘कठोरतम प्रतिक्रिया’ की धमकी दी है। उत्तर कोरिया ने दावा किया कि गठबंधन देश तनाव को “बेहद गंभीर स्थिति” की तरफ ले जा रहे हैं। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय का बयान अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की टिप्पणियों के जवाब में आया है। 

ऑस्टिन ने मंगलवार को सियोल की यात्रा के दौरान कहा था कि दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास को मजबूत करते हुए अमेरिका लड़ाकू जेट और विमान वाहक पोत सहित कोरियाई प्रायद्वीप में उन्नत सैन्य साजोसामान की तैनाती में वृद्धि करेगा।

अपने विदेश मंत्रालय के एक अज्ञात प्रवक्ता के हवाले से दिए गए एक बयान में उत्तर कोरिया ने कहा कि सहयोगियों के अभ्यास का विस्तार कोरियाई प्रायद्वीप को “विशाल युद्ध शस्त्रागार और अधिक जटिल युद्ध क्षेत्र” में बदलने की धमकी दे रहा है। 

बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया गठबंधन द्वारा किसी भी अल्पकालिक या दीर्घकालिक सैन्य चुनौतियों का “सबसे सक्षम परमाणु शक्ति” के साथ मुकाबला करने के लिये तैयार है। उत्तर कोरियाई प्रवक्ता ने कहा, “डीपीआरके अमेरिका के किसी भी सैन्य प्रयास के खिलाफ परमाणु (बम) के लिए परमाणु और पूर्ण सैन्य टकराव के लिये पूर्ण सैन्य टकराव के सिद्धांत के साथ प्रतिक्रिया देगा।” 

ये भी पढ़े:- WhatsApp ने 36 लाख से ज्यादा Accounts को किया Ban, जानिए वजह

ताजा समाचार

बरेली: परिवार का पेट पालते-पालते मिट गईं हाथ की लकीरें, सरकार नहीं देती ध्यान
बरेली: पीएम से मिलने वालों की लिस्ट से उड़ा बेटे के नाम तो विधायक पर बिफरे वरिष्ठ भाजपा नेता, कहे अपशब्द
बरेली: किसान आंदोलन की वजह देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, 9 दिन में 716 यात्रियों ने 3.5 लाख रुपये के टिकट कराए कैंसिल
बरेली: डॉ. केशव कुमार अग्रवाल समेत 13 लोगों ने किया एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत
KKR vs PBKS: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, बेयरस्टो-शशांक के बल्ले ने किया कमाल
बरेली: PM मोदी के रोड शो में रथ के पीछे भी नहीं चल सके नेता, SPG ने रोका...काफिले को जाते देखते रह गए