काशीपुर: पांच तमंचे-कारतूस के साथ तीन युवक दबोचे

काशीपुर: पांच तमंचे-कारतूस के साथ तीन युवक दबोचे

काशीपुर, अमृत विचार। यूपी से सस्ते दामों में तमंचे खरीदकर मुंबई में ऊंचे दामों में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर पांच तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली कार्यालय में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि बीते रोज पुलिस द्वारा अपराधियों एवं अवैध असलहों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसफोड़ान व कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुराने ढेला पुल के पास मुरादाबाद रोड पर तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया।

जिनके कब्जे से पांच अवैध तमंचे व पांच कारतूस बरामद हुए। युवकों ने अपना नाम फैजान खान निवासी कासमपुरगढ़ी, अफजलगढ़ जिला बिजनौर, असलम निवासी खेरनागांव थाना कापरखेरना, नवी मुंबई, महाराष्ट्र व स्थाई पता इमलियागांव थाना खरबोपुर जिला गोंडा यूपी और फईम निवासी कासमगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर यूपी बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल, नवीन बुधानी व धीरेंद्र परिहार, हेड कांस्टेबल देवेंद्र पांडे, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, जगदीश भट्ट, कैलाश चन्द्र, नरेश सामंत, दीवान बोरा शामिल रहे।


बिलासपुर से खरीदे तमंचे व कारतूस
काशीपुर। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह तीनों दोस्त हैं। उनका साथी असलम मुंबई से खिलौने बेचने कासमपुर यूपी के अफजलगढ़ जिला बिजनौर आया था। जहां उसने यूपी से सस्ते दामों में तमंचे खरीद कर मुंबई में जाकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा तीनों में बांटने की बात बताई। मुनाफे के लालच में आकर तीनों ने यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर निवासी एक अनजान व्यक्ति से पांच तमंचे खरीद लिए और उसे लेकर कासिमपुर वापस जा रहे थे। इस दौरान ढेला पुल पर वह बस का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस करेगी यूपी पुलिस से संपर्क
काशीपुर। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद तमंचे एक सीमावर्ती क्षेत्र के बिलासपुर व्यक्ति से खरीदे जाने की बात निकलकर सामने आई है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, मामले में यूपी पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा। इसके अलावा आरोपियों के अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।