IND vs AUS Test Series : भारत के खिलाफ तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला 'डुप्लीकेट अश्विन', देखें Video
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए स्टीव स्मिथ सहित पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आर अश्विन से पार पाने का तरीका ढूंढ निकाला है
बेंगलुरू। भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला की तैयारी की कवायद में स्पिनरों की मददगार पिच पर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 वर्ष के स्पिनर महीश पिथिया की सेवाएं ले रही है जिनका एक्शन रविचंद्रन अश्विन से मिलता है। आफ स्पिनर अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई खेमा काफी चिंतित है। इसलिए भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सहित पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आर अश्विन से पार पाने का तरीका ढूंढ निकाला है। आस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होगी।
A bit of @marnus3cricket watching @stevesmith49 bat while thinking about batting followed by Steve Smith watching Marnus Labuschagne bat while thinking about batting #IndvAus pic.twitter.com/AigKBykRI6
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 2, 2023
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट दौरे के पहले अभ्यास सत्र में डुप्लीकेट रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना किया है। इसमें कहा गया, स्पिन का सामना करने पर फोकस रहा और स्थानीय नेट गेंदबाजों में पिथिया अलग थे । उन्होंने कोई ब्रेक लिये बिना लगातार गेंदबाजी की और स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जेसे बल्लेबाजों को परेशान किया। गुजरात के जूनागढ के रहने वाले पिथिया ने 11 वर्ष की उम्र से पहले अश्विन को गेंदबाजी करते नहीं देखा था क्योंकि उनके पास टीवी नहीं था।
Imitators, doctored pitches and throwdown specialists ... get an exclusive inside look at the lengths Australia are going to in India 👀@LouisDBCameron | #INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 3, 2023
उन्होंने पहली बार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन की गेंदबाजी देखी और तभी से उन्हें आदर्श मानते हें । दिसंबर में बड़ौदा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पिथिया को आस्ट्रेलियाई टीम ने सोशल मीडिया पर उनके फुटेज देखने के बाद यहां बुलवाया । रिपोर्ट में कहा गया,अश्विन से मिलने वाली चुनौती का मुकाबला दुनिया का कोई स्पिनर नहीं कर सकता लेकिन पिथिया आस्ट्रेलियाई टीम की मदद कर रहे हैं ताकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें : भारत को T-20 WC जिताने वाले जोगिंदर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, धोनी का जीता था भरोसा
