भारत को T-20 WC जिताने वाले जोगिंदर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, धोनी का जीता था भरोसा
जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए चार वनडे और चार ही टी-20 मैच खेले हैं
नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में आखिरी ओवर डालने वाले भारतीय ऑल-राउंडर जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 39-वर्षीय जोगिंदर ने 4 वनडे और 4 टी20I मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 2007 के फाइनल के आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड कर भारत को जीत दिलाई थी।
A member of #TeamIndia’s triumphant 2007 ICC World Twenty20 Championship side! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 3, 2023
Congratulations on your cricketing career and best wishes for the road ahead, @MJoginderSharma 👍 👍 https://t.co/ZJFOSoVnbX
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2007 में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जिताने वाले खिलाड़ी जोगिन्दर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शुक्रवार को इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है। ट्वीट कर उन्होंने बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन और आईसीसी को धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने अपने फैंस, मेंटॉर और कोच को भी शुक्रिया कहा। उन्होंने टीम इंडिया को आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।
Announced retirement from cricket 🙏😘Thanks to each n everyone for ur spot and love ❤️🙏@bcci @icc @haryana cricket Association 🙏 pic.twitter.com/QJSXoojXn5
— Joginder Sharma 🇮🇳 (@MJoginderSharma) February 3, 2023
हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात हैं जोगिंदर शर्मा
हरियाणा के रोहतक से आने वाले जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए चार वनडे और चार ही टी-20 मैच खेले हैं। खास बात ये है कि उन्होंने अपने करियर के सभी टी-20 मैच सिर्फ वर्ल्ड कप में ही खेले और इतिहास बना गए। जबकि भारत के लिए वनडे में उन्होंने 2004 में डेब्यू किया था और 2007 में आखिरी बार वनडे मैच खेला। जोगिंदर शर्मा अभी हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात हैं, वह कुछ वक्त पहले तक हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल रहे थे।
2007: #T20WorldCup hero 🏆
— ICC (@ICC) March 28, 2020
2020: Real world hero 💪
In his post-cricket career as a policeman, India's Joginder Sharma is among those doing their bit amid a global health crisis.
[📷 Joginder Sharma] pic.twitter.com/2IAAyjX3Se
ये भी पढ़ें : त्रिकोणीय श्रृंखला की सकारात्मक बातों को विश्व कप में लेकर उतरेंगे : दीप्ति शर्मा
