तमिलनाडु उपचुनाव: अन्नाद्रमुक को एकजुट करने का प्रयास कर रही भाजपा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि वह अन्नाद्रमुक को संगठित करने का प्रयास कर रही है क्योंकि द्रमुक और उसके सहयोगी दलों से मुकाबला करने तथा 27 फरवरी को होने वाले इरोड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ईवीकेएस इलनगोन को हराने के लिए एकजुट होना समय की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - उपराज्यपाल सक्सेना ने दी सिसोदिया को अमेरिकी यात्रा की मंजूरी 

अन्नाद्रमुक या पार्टी से निष्कासित नेता ओ पनीरसेल्वम का समर्थन करने के सवाल से बचते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा तमिलनाडु के प्रभारी सीटी रवि ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अन्नाद्रमुक के अंतरिम अध्यक्ष के. पलानीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम से मुलाकात की। अन्नाद्रमुक और पनीरसेल्वम दोनों ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

इन अलग-अलग बैठकों के दौरान भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का संदेश उन्हें दिया गया। रवि ने कहा, ‘‘हमारी क्या बात हुई, यह तो मैं नहीं बताऊंगा। हमने इस बात पर जोर दिया कि तमिलनाडु के हित में और उपचुनाव में द्रमुक तथा उसके सहयोगियों को हराने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है।

हमने अन्नाद्रमुक को मनाने और संगठित करने का प्रयास किया है।’’ भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि उनके प्रयास सफल होंगे। उन्होंने कहा कि संगठित अन्नाद्रमुक ही द्रमुक एवं उसके सहयोगी दलों से मुकाबला कर सकेगी तथा कांग्रेस उम्मीदवार इलनगोवन को हरा सकेगी। रवि ने कहा कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है और अभी उसमें समय है।

ये भी पढ़ें - संजय राउत ने 'आधारहीन आरोप' लगाने के लिए भेजा नारायण राणे को कानूनी नोटिस 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक टाटा का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल
'बेरोजगारों को अपमानित कर रही भाजपा सरकार', लोक सेवा आयोग में आंदोलन कर रहे युवकों के साथ मारपीट मामला में गुस्साए अखिलेश