बांग्लादेश ने तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का अनुबंध वनडे विश्व कप तक बढाया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि वे अपने विदेशी कोचिंग स्टाफ के 22 फरवरी तक ढाका पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं...

ढाका। बांग्लादेश ने तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का अनुबंध इस साल भारत में होने वाले आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप 2023 तक बढा दिया है।  ऐसा माना जा रहा है कि डोनाल्ड वर्तमान में वर्क परमिट वीजा का इंतजार कर रहे हैं। डोनाल्ड मार्च 2022 में बांग्लादेश के कोच बने थे और उनका करार पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप तक ही था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बाद में भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला तक अनुबंध बढाया। 

वहीं बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि वे अपने विदेशी कोचिंग स्टाफ के 22 फरवरी तक ढाका पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं, ताकि टीम इंग्लैंड के आगामी दौरे की तैयारी शुरू कर सके, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। मैच ढाका और चटगांव में एक मार्च से शुरू होने वाला है। वनडे विश्व कप अक्टूबर नवंबर में भारत में होगा।

बीसीबी के नवनियुक्त मुख्य कोच चंडिका हाथुरूसिंघा के दिशा निर्देशन में 23 फरवरी को इंग्लैंड श्रृंखला के लिए शिविर शुरू करने की उम्मीद जताई गई है, जिनके 20 फरवरी तक टीम से जुड़ने की उम्मीद है। बंगलादेशी टीम इंग्लैंड में आयरलैंड सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है। बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि मई में होने वाली अपनी अंतिम सुपर लीग श्रृंखला में आयरलैंड को इंग्लैंड में बंगलादेश की मेजबानी करने की उम्मीद है। आयरलैंड ने हालांकि हमें आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूचित किया है कि वे इंग्लैंड में श्रृंखला की मेजबानी करने का प्रयास में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें :  'यह अजीब हालात है...', खिलाड़ियों के फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तरजीह देने से दुखी हैं जोस बटलर

 

संबंधित समाचार