Sidharth Kiara Wedding : परिवार संग सूर्यगढ़ पैलेस पहुंची कियारा आडवाणी, दूल्हे राजा सिद्धार्थ की फैमिली भी है तैयार
नई दिल्ली। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल के परिवारों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली है। सिद्धार्थ और कियारा का परिवार जैसलमेर पहुंच जैसलमेर पहुंच गया है, जिसका एक वीडियो सामने आया है। एयरपोर्ट पर कियारा के पेरेंट्स और रिश्तेदारों को स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट जंपसूट में नजर आईं जिसके साथ उन्होंने पिंक कलर का शॉल भी कैरी किया हुआ था। उनके चेहरे पर ब्राइडल ग्लो भी साफ देखा जा सकता है।
https://www.instagram.com/p/CoO4JXwKY0l/?hl=en
मनीष मल्होत्रा का लहंगा ही पहनने वाली हैं कियारा
बाद में उन्हें जैसलमेर हवाई अड्डे पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ देखा गया। कियारा और मनीष मल्होत्रा ने जैसलमेर एयरपोर्ट पर एक साथ फोटो खिंचवाई, जिन्हें ऑफिशियली शादी काउटूरियर कहा जाता है। कियारा आडवाणी अपनी शादी में भी मनीष मल्होत्रा का लहंगा ही पहनने वाली हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी पर पहली बार कियारा के पिता ने चुप्पी तोड़ी है। पैपराजी से बात करते हुए कियारा के पिता ने कपल को आने वाले समय के लिए 'ऑल द बेस्ट' कहा।

सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की प्रेम कहानी 2021 की फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर शुरू हुई, जो उनकी एक साथ पहली फिल्म थी।
ये भी पढ़ें : 'हमको मन की शक्ति देना...' फेम सिंगर वाणी जयराम का निधन, घर में मिली लाश, हाल ही में पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित
