गोंडा : संत रविदास की जयंती पर विहिम ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

गोंडा : संत रविदास की जयंती पर विहिम ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

अमृत विचार, गोंडा । संत रविदास की जयंती पर रविवार को विश्व हिंदू महासंघ ने धानेपुर के दुल्हापुर बनकट के खेवंडापुर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में समाज के सभी वर्गों के लोगों वे एक साथ बैठकर खिचड़ी खाई और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। 

खिचड़ी भोज में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महासंघ के जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि सामाजिक समरसता ही हिंदुत्व का प्राण है। उन्होने सभी से आग्रह किया कि समाज में व्याप्त जात-पात ऊंच-नीच जैसी भावनाओं को अपने जीवन में कभी न फटकने दें।

इस मौके पर गौरक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी,  विश्व हिंदू महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर सिंह, मातृशक्ति के प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्चना उपाध्याय, महामंत्री सुनीता त्रिपाठी, जिला संयोजक कृष्ण मुरारी दूबे उर्फ गल्ले महाराज, ब्लॉक प्रभारी पवन कुमार वर्मा,अध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला, कृपा राम गौतम, अजय कुमार, उमाशंकर, आशीष, हरिराम वर्मा, जगराम वर्मा ,फूलचंद वर्मा, लल्लन यादव, राम हरीश गौतम ,राजित राम, रवि राम विश्वास, बैजू आदि एवं सैकड़ों महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : माघी पूर्णिमा स्नान पर संगम में आस्था का रेला, 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी