प्रयागराज : माघी पूर्णिमा स्नान पर संगम में आस्था का रेला, 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज : माघी पूर्णिमा स्नान पर संगम में आस्था का रेला, 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

अमृत विचार, प्रयागराज। माघ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का काफी ज्यादा महत्व होता है। इसे माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए। वहीं प्रयागराज के संगमस्थल पर आज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है।

पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा के बीच माघ स्नान किया जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन सभी सरोवरों, तीर्थस्थानों, नदियों अथवा घर पर ही शुद्धता पूर्वक स्नान करने की महत्ता बताई गई है। माघ पूर्णिमा पर अनेक तीर्थ स्थानों के तटों पर मेलों का आयोजन किया जाता है। धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है।

प्रयागराज के संगम तट पर लगे आस्था के मेले में माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए। माघ मेले का यह पांचवा स्नान है भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। माघी पूर्णिमा के इस स्नान पर्व के साथ ही संगम की रेती पर एक महीने से तम्बुओं में रहकर कल्पवास कर रहे लाखों कल्पवासियों के कल्पवास का समापन भी हो जाएगा।

श्रद्धालु विदा होने से पहले संगम पर भक्ति में लीन है। अपना घर परिवार छोड़कर एक महीने से संगम की रेती में संयम और संकल्प के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं। यहां जुटे लाखों कल्पवासी भी आज ही के दिन इस कामना के साथ अपने घर लौट जायेंगे की अगले बरस गंगा मैय्या उन्हें दुबारा कल्पवास करने के लिए बुलाएगी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : राम मंदिर के गर्भगृह की चौखट का हुआ पूजन, डीएम पत्नी संग बने यजमान

ताजा समाचार

UP Board Result 2024: हाईस्कूल में नाइला उबेद तो इंटर में सुनाक्षी श्रीवास्तव बनीं बाराबंकी टॉपर 
'भाजपा की ‘400 पार वाली फिल्म’ पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई', तेजस्वी यादव ने किया कटाक्ष
Kanpur: नेताजी हत्याकांड में आरोपी के भाई की शिकायत करना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल, बुलडोजर चलवाने की दी धमकी
लड़कियों को खेलों में बढावा दें, वे चेहरे पर मुस्कान लाएंगी : सचिन तेंदुलकर 
UP Board Result 2024: फर्रुखाबाद में हाईस्कूल परीक्षा में प्रियम रहे टॉपर...जिले का 86.99 फीसदी रहा परिणाम
UP Board Result 2024: हाईस्कूल में तबस्सुम बानो और इंटरमीडिएट में शिवम जायसवाल ने किया जिला टॉप