ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के बौद्ध मंदिर में लगी भीषण आग, पूरे शहर में छाया धुंआ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सिडनी। आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के एक बौद्ध मंदिर में रविवार रात भीषण आग लग गयी, जिसे बुझाने के लिए करीब 80 दमकलकर्मियों को सोमवार सुबह तक खासी मशक्कत करनी पड़ी। अग्निशमन विभाग विक्टोरिया (एफआरवी) के कर्मचारियों को रात लगभग आठ बजे मेलबर्न के दक्षिण-पूर्व में स्थित ब्राइट मून बौद्ध मंदिर में आग लगने की जानकारी दी गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मंदिर के विशाल एवं बहुमंजिला इमारत में आग बुझाने के लिए पहुंच गये। एफआरवी के मुताबिक रात करीब 10:35 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आसपास के निवासियों को घर में रहने, सभी बाहरी दरवाजे और खिड़कियां बंद करने तथा हीटिंग और कूलिंग सिस्टम बंद करने के निर्देश दिये गये हैं। 

आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एफआरवी के सहायक मुख्य अग्निशमन अधिकारी पॉल फोस्टर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दमकलकर्मी सोमवार सुबह तक बाकी बची आग को बुझा रहे थे। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ी और भीषण आग थी क्योंकि मंदिर लगभग काफी विशाल और पांच मंजिला है।

फोस्टर ने कहा, “यह एक व्यापक आग थी, बहुत तेजी से बढ़ रही थी और देखने में काफी भयावह थी ... इसे कई किलोमीटर तक देखा गया था।” गौरतलब है कि ब्राइट मून बुद्धिस्ट सोसाइटी से संबंधित मंदिर को 1991 में खरीदा गया और इसे हॉल और प्रार्थना क्षेत्रों में बदल दिया गया। धीरे-धीरे यह स्थानीय बौद्ध समुदाय के लिए एक लोकप्रिय पूजा स्थल बन गया।

ये भी पढ़ें:- पाक के गृह मंत्री ने दी PTI अध्यक्ष को चेतावनी, कहा- नए सिरे से विरोध प्रदर्शन हुए तो इमरान खान होंगे गिरफ्तार

संबंधित समाचार