Joshimath Crisis: जोशीमठ के बाद अब एक और शहर पर संकट, कई घरों में आईं दरारें

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड के जोशीमठ की तबाही की यादें लोग अभी भूल नहीं पाए तब तक एक और डरावनी खबर आ गई है। जिले के ही कर्णप्रयाग इलाके में बने कई घरों में दरारों की खबर सामने आईं हैं।

जिसके बाद प्रशासन ने दरार वाले घरों को खाली करा दिया है। खबर के मुताबिक, अब तक 38 घरों में दरारें देखने को मिल चुकी हैं।   

कर्णप्रयाग के तहसीलदार सुरेंद्र देव ने कहा कि इससे 38 परिवार प्रभावित हुए हैं मकान खाली करने के बाद सभी प्रभावित परिवारों को नगर पालिका के रैन बसेरों और आईटीआई कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है। हालात पर प्रशासन करीब से नजर बनाए हुए है।

 

संबंधित समाचार