संभल : पायल करेंगी नेशनल जूडो प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/ बहजोई, अमृत विचार। एसबीएम जूडो एकेडमी बहजोई की खिलाड़ी पायल यादव चेन्नई में होने वाली कैडेट एंड सब जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके चयन से कोच एकांश  गुप्ता व साथी खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।

पंवासा के भूरे सिंह की बेटी पायल यादव ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संभल का प्रतिनिधित्व कर लखनऊ में प्रतिभाग किया था। वहां से चयनित होकर अब वो चेन्नई में होने वाली कैडेट एंड सबजूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश प्रतिनिधित्व करेंगी।

कोच एकांश गुप्ता ने बताया कि संभल जिले ने प्रथम बार ही इस स्टेट जूडो प्रतियोगिता लखनऊ में प्रतिभाग किया था। जिसमें कैडेट वर्ग के 63 किलो भार वर्ग में पायल यादव चयनित हुईं व लखनऊ में होने वाले इंडिया कैंप में आराध्या वार्ष्णेय, ऋषभ सिंह ,रुद्र शर्मा ,राशि तोमर ,वासु वार्ष्णेय व ओजस्वी गर्ग का चयन हुआ।

बच्चों के उत्साहवर्धन में टीम मैनेजर गोविंद वशिष्ठ , माधव गॉर्ड व पूनम गुप्ता उपस्थित रहे। पायल यादव के चयन होने से कुछ एकांश गुप्ता व साथी खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार किया है। उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। कोच ने उन्हें अच्छे प्रदर्शन की फोन पर शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: चोरी की पांच बाइकों समेत चार ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

संबंधित समाचार