हरिद्वारः एसडीएम ने बैरागी कैंप क्षेत्र में मारा छापा, गड्ढे में दबी मिलीं भारी मात्रा में सरकारी दवाएं

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। हरिद्वार में एसडीएम के छापा मारने से बैरागी कैंप क्षेत्र में भारी मात्रा में दवाइयां मिलीं हैं। जब्त की गई दवाइयां गड्ढे में दबी मिलीं। फिलहाल, एसडीएम की ओर से जांच की जा रही है कि भारी मात्रा में दवाइयों को जमीन में क्यों दबाया गया।

मंगलवार को बैरागी कैंप क्षेत्र में डीएम के निर्देश पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने छापा मारा तो भारी मात्रा में गड्ढे में दवाइयों को बरामद किया है। उसके बाद, एसडीएम पूरण सिंह राणा ने जेसीबी से उस गड्ढे को खुदवाया। चौकाने वाली बात ये है कि बरामद की गई दवाएं कुछ एक्सपायर हो चुकी हैं तो कुछ एक्सपायर नहीं हुईं हैं । 

एसडीएम ने बताया कि गड्ढे में दबी मिली सभी दवाएं सरकारी हैं। इनमें से कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की हैं तो कुछ एक्सपायर नहीं हुईं हैं। मामले की जांच की जा रही है।