हल्द्वानीः रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 02 मई को होगी अगली सुनवाई
नई दिल्ली, हल्द्वानी, अमृत विचार। रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अब अगली सुनवाई 02 मई निर्धारित की है।
आपको बता दें कि रेलवे ने आठ हफ्तों का समय मांगा, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे के अधिकारियों की बात सुनकर 02 मई की तारीख निर्धारित की है। यानि, अब मामले की सुनवाई 02 मई को होगी।
जानकारी के अनुसार, दिग्गजों मे गिने जाने वाले एडवोकेट सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण, कॉलिन गोंजाल्वेज़ बनभूलपुरा की अवाम की ओर से पैरवी कर रहे हैं।
बनभलपुरा के जनप्रतिनिधियों का एक दल इस समय सुप्रीम कोर्ट में मौजूद हैं। शहर विधायक सुमित हृदयेश भी इस समय सुप्रीम कोर्ट में हैं।
