Earthquake : तुर्किए और सीरिया में मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार, मलबे में शवों की तलाश जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

अंकारा/दमिश्क। तुर्किये और सीरिया में भूकंप के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,000 से अधिक हो गई है। तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन ने स्वीकारा कि शुरुआत में हालात को संभालने में उनकी सरकार को दिक्कतें आई थीं। तुर्किये के लोगों ने मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए उपकरणों, दक्षता और मदद की कमी की शिकायत की है।

वॉलंटियर ग्रुप 'वाइट हेलमेट' ने ट्विटर पर सलकिन (सीरिया) में भूकंप में बची बच्ची का वीडियो शेयर कर लिखा, "चमत्कार। ग्रुप ने लिखा, "घर के मलबे में फंसी बच्ची को 40-घंटे से अधिक समय बाद मंगलवार को सुरक्षित बचा लिया गया  वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही बच्ची को निकाला जाता है वह 'पापा, पापा' पुकारने लगती है।

तुर्किये में भीषण भूकंप के आने के 2-दिन बाद भूकंप के केंद्र रहे एल्बिस्टन में मलबे में एक 2-महीने का बच्चा ज़िंदा मिला है। तुर्किये की न्यूज़ एजेंसी आनाडलू द्वारा जारी किए वीडियो में बच्चा अंगूठा चूसता हुआ दिख रहा है और बचावकर्मी उसे कंबल में लपेटे हुए दिख रहे हैं। बच्चे की मां को पहले बचा लिया गया था।

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, तुर्किये के भूकंप से प्रभावित इलाकों में 10 भारतीय फंसे हुए हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं। बकौल विदेश मंत्रालय, बिज़नेस ट्रिप पर गया एक भारतीय अभी लापता है और 2 दिन से उसे ट्रेस नहीं किया जा सका है। तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है।

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आये विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,383 हो गयी है। यहां काम कर रहे बचाव दलों और प्रशासन ने यह जानकारी दी। तुर्की की समाचार एजेन्सी ने अनादोलु ने गुरुवार को आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण का हवाला देते हुए बताया कि विनाशकारी भूकंप के कारण तुर्की में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 12,391 तक पहुंच गई है।

इसी तरह सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में कम से कम 1 हजार 262 लोग मारे गए और 2,285 लोग सरकारी कब्जे वाले क्षेत्रों में घायल हुए। मीडिया रिपोर्टों में बचावकर्मियों का हवाला देते हुए कहा गया है कि सीरिया में विपक्ष के कब्जे वाले क्षेत्र में कम से कम 1,730 लोग मारे गए और 2,850 से अधिक घायल हुए।

सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस बीच बुधवार को एक 82 सदस्यीय चीनी बचाव दल चार्टर्ड विमान एयर चाइना पर 8,000 किमी से अधिक की उड़ान भरने के बाद स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे तुर्की के अदाना हवाई अड्डे पर पहुंचा। 

ये भी पढ़ें : Earthquake: किस वजह से तुर्की और सीरिया में आया भीषण भूकंप?...जवाब यहां हैं

संबंधित समाचार