अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। उससे थाना राम जन्मभूमि में पूछताछ चल रही है। खुफिया एजेंसी, एसटीएस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाना राम जन्मभूमि पूछताछ कर रहे हैं। 

गत दो फरवरी को राम जन्मभूमि क्षेत्र के रामलला सदन निवासी मनोज कुमार के मोबाइल पर 9999 094181 नंबर से धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाले ने राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पकड़ा गया आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है। खुद को कभी चेन्नई तो कभी महाराष्ट्र का निवासी बता रहा है। बताए गए पते पर पुलिस तस्दीक कर रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार