घर बैठे लोगों को विदेशों से मिलेगी चिकित्सकीय सलाह: डॉ. शावाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत शोध परियोजना के अन्तर्गत भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में नेशनल यूनिर्वसिटी, मलेशिया के शिक्षाविद वैज्ञानिकों का भ्रमण हुआ। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल से शिष्टाचार मुलाकात की।

नेशनल यूनिर्वसिटी मलेशिया और अवध विश्वविद्यालय के मध्य निरन्तर शोध सहयोग की चर्चा एवं एमओयू पर सहमति बनी। वहीं इस दौरान संत कबीर सभागार में मशीन लर्निंग एवं एम्बेडड सिस्टम पर व्याख्यान हुआ। इसमें नेशनल यूनिर्वसिटी के प्रो. रियाज ने डाइबिटीज के क्षेत्र में मशीन लर्निंग के प्रयोग पर जानकारी दी। 

बताया कि उनके द्वारा विकसित मशीन लर्निंग आधारित उपकरण की विशेषता यह है कि बिना ब्लड सैंम्पल लिए डाइबिटीज के स्तर का सटीक विश्लेषण किया जा सकता है। व्याख्यान में डॉ. शावाल ने बताया उनके द्वारा विकसित एक स्मार्ट बैंड व मोबाइल की सहायता से मरीज घर बैठे विदेश के डाक्टर से चिकित्सकीय सलाह प्राप्त कर सकता है। 

भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपम श्रीवास्तव ने स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चयन कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रो. आरके तिवारी, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. एसएन शुक्ल, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. गंगा राम मिश्र, प्रो. तुहिना वर्मा, डाॅ. पीके द्विवेदी, डाॅ. वंदना रंजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बांदा: आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार