अयोध्या: भाकियू ने ब्लॉक के गेट पर जड़ा ताला, आश्वासन के बाद माने
अमानीगंज, अयोध्या, अमृत विचार। अमानीगंज विकासखंड मुख्यालय पर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने दोनों गेट पर ताला जड़ अपनी मांगें उठाई। यहां पंचायत कर 5 सूत्रीय ज्ञापन एडीओ हरेंद्र सिंह को सौंपा। इसके पहले जिम्मेदार अधिकारियों के न मिलने से आक्रोशित किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने घंटो नारेबाजी की।
यह सूचना पाकर उप कृषि निदेशक संजय त्रिपाठी और बीज गोदाम प्रभारी शत्रुघ्न पांडेय ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। काफी समझाने बुझाने के बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता शांत हुए। एडीओ पंचायत ने किसानों का ज्ञापन लेते हुए उनकी मांगों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में जानवरों से हो रही फसलों की बर्बादी, स्वयं सहायता समूह तथा जमीन विवाद से जुड़े तमाम मामले शामिल हैं।
पंचायत में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडेय, राम गणेश मौर्या, राजेश राजदेव यादव, सिद्धू भारती, रवि शंकर पांडेय एवं रुदौली तहसील अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-घर बैठे लोगों को विदेशों से मिलेगी चिकित्सकीय सलाह: डॉ. शावाल
