लखनऊ: प्रदेश की 20 और जेलों में लगाए जाएंगे cctv

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश की जेलों में बंद दुर्दांत अपराधियों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रदेश की जेलों में सीसीटीवी कैमरों का जाल लगाया जा रहा है। इस क्रम में प्रदेश की 20 जिले की जेलों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला हुआ है। इसके लिए बजट भी एलाट कर दिया गया है। जेल मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कैमरों की संख्या बढ़ाने के साथ उन्हे सर्विलांस से भी जोड़ने का काम चल रहा है।

वहीं जिन जेलों में अभी तक कैमरे नहीं लगे, वहां भी लगाए जा रहे हैं। इसके तहत रामपुर, रायबरेली, बागपत, खीरी, मथुरा, देवरिया, झांसी, फतेहपुर, पीलीभीत, फतेहगढ़, बिजनौर, मैनपुरी, गोंडा, बहराइच, एटा और हरदोई में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अप्रैल तक इन जेलों में कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिए जाने की योजना है। प्रदेश की जिन जेलों में कैमरे खराब पड़े है, उनको भी बदला जा रहा है।

माफिया मुख्तार के चलते संवेदनशील मानी जा रही बांदा जेल, फतेहगढ़, नैनी, बरेली वाराणसी और आगरा जेल में न केवल खराब कैमरे बदले गए हैं, बल्कि वहां नये भी लगाए हैं।  इन सभी कैमरों को कारागार मुख्यालय से सीधे जोड़ दिया गया है ताकि वहां संचालित कमांड सेंटर में वीडियो वाल के माध्यम से जेलों की 24 घंटे सीधी निगरानी हो सके।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: दरवाजा खटखटा कर दबंगों ने मकान मालिक को पीटा

संबंधित समाचार