Instagram में बस इतने Followers कर लें, फिर कमाएं किलो भर पैसा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। Instagram (इंस्टाग्राम) (photo and video sharing social networking service) सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन,  Instagram से आप पैसे भी कमा सकते हैं। 

कई इंफ्यूएंसर्स एफीलिएट मार्केट के कमीशन के जरिए भी पैसा कमाते हैं। Instagram Reels की बात करें तो ये कंपनी भी अपने इंफ्यूएंसर्स को डायरेक्टली इंसेंटिव देती है। इसे Bonuses कहा जाता है। कुछ मॉनिटाइजेशन फीचर्स की बात करें तो उसे Badges भी कहा जाता है। 

IG Live से पैसा कमाने के लिए क्रिएटर्स को कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स की जरूरत होती है। हर फीचर हर देश के लिए नहीं है। कुछ फीचर्स कुछ देशों के लिए ही सीमित हैं। यूजर्स की एज 18 साल न्यूनतम होनी चाहिए। साथ ही पैसा कमाने के लिए यूजर्स को अपना Instagram अकाउंट बिजनेस के तौर पर रजिस्टर करना होता है।

Instagram अब क्रिएटर्स को पैसा कमाने का ज्यादा मौका दे रहा है। लोगों ने इसे फुल टाइम इनकम सोर्स बना लिया है। नहीं, कई लोग इसी रास्ते पर अग्रसर हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि Instagram पर लोगों को पैसा कमाने के लिए हजारों लाखों फॉलोवर्स की जरूरत है।

Nano और micro इंफ्लूएंसर्स के साथ दुनियाभर के कई ब्रांड्स काम करते हैं। ये ब्रांड्स इन इंफ्यूएंसर्स को हायर करते हैं। ये छोटे इंफ्यूएंसर्स काफी अच्छी ग्रोथ दिखा रहे हैं और यूजर्स को बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं। इन ब्रांड्स के साथ काम करेत ये लोग हजारों रुपये कमा पाते हैं। इसके अलावा एफिलिएट लिंक्स Instagram पर पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

ये भी पढ़ें : Voter ID और Aadhar Card को Link करवाना अनिवार्य है क्या...सरकार  ने खुद बताया

संबंधित समाचार