Etawah : बेर की गुठली गले में फंसने से छटपटाता रहा बच्चा, परिजन लेकर गए अस्पताल और रास्ते में हो गई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

इटावा में बेर की गुठली गले में फंसने से बच्चे की मौत।

इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र में बेर की गुठली गले में फंसने से बच्चे की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

इटावा, अमृत विचार। बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव यासीन नगर में सात साल के मासूम अंश कुमार पुत्र निर्मल की बेर की गुठली के लिए फंस जाने से मौत हो गई।

जानकारी देते हुए निर्मल कुमार ने बताया कि उनका सात साल का बेटा अंश शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में कक्षा दो का छात्र था और वह शनिवार की दोपहर छुट्टी होने बाद जब घर वापस आ रहा था। स्कूल से निकलते ही सड़क किनारे लगे बेर के पेड़ से बेर को तोड़कर उसने खा लिया और जब मैं घर आया तो कहने लगा कि मेरे गले में कुछ अटक रहा है और कहा कि मैंने बेर खाए थे। जिसके बाद हमने उसे गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया।

जहां से उसे इटावा ले जाने के लिए कहा गया। जब उसे हम लोग इटावा जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। तब रास्ते में उसकी हालत और खराब हो गई जब जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे देखा उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

संबंधित समाचार