Pulwama Attack: पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर बोले PM मोदी, 'कभी नहीं भूल सकते शहीदों का सर्वोच्च बलिदान'

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज चौथी बरसी है। पूरा देश आज आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है। बता दें कि पुलवामा हमले में देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था। पुलवामा हमले की बरसी पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है। 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “अपने वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।” 

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले की बरसी : प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों को की श्रद्धांजलि अर्पित

संबंधित समाचार