WPL Auction : अब पूरा होगा RCB का सपना! जर्सी नंबर-18 से रिश्ता हुआ और खास...जानिए कैसे?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन लिए 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ऑक्शन का आयोजन किया गया। नीलामी में 87 खिलाड़ियों पर सफल बोलियां लगीं, जिसमें 30 विदेशी प्लेयर्स भी थीं। टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। स्मृति मंधाना को साइन करके आरसीबी ने 2008 के आईपीएल नीलामी की याद दिला दी। आईपीएल के उस पहले सीजन की नीलामी में आरसीबी ने विराट कोहली को साइन किया था। अब विराट कोहली और स्मृति मंधाना अब आईपीएल में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) के लिए खेलेंगे।

दोनों के खास कनेक्शन की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा शुरू हो गई है। यह खास कनेक्शन 18 नंबर की जर्सी है। दरअसल, विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। जबकि स्मृति मंधाना भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। 


विराट और मंधाना को आरसीबी ने खरीदा
साल 2008 में मलेशिया में हुए अंडर-19  विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली को आरसीबी ने खरीदा था। हालांकि, इस वक्त तक विराट ने सीनियर लेवल का खेल नहीं खेला था। लेकिन उनके अच्छे खेल से आरसीबी प्रभावित था। स्मृति मंधाना पहले से ही महिला क्रिकेट में एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। स्मृति भारत के लिए 193 मुकाबले में भाग ले चुकी हैं, जिसमें उनके नाम पर 6000 से अधिक रन हैं। आईपीएल के पहले सीजन से ही विराट आरसीबी के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। अब महिला प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना से भी आरसीबी को बहुत उम्मीदें होंगी।

कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंप सकती हैं
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक भी बार खिताब नहीं जीता है। अब डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में आरसीबी खिताबी जीत से शुरुआत करना चाहेगी। खास बात यह है विराट कोहली भी RCB के कप्तान रह चुके हैं। जबकि स्मृति मंधाना को भी RCB पहले सीजन में कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंप सकती हैं। ऐसे में स्मृति मंधाना और विराट कोहली फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें :  WPL Auction : भारतीय खिलाड़ियों की चांदी, हरमनप्रीत से लेकर स्मृति मंधाना तक...इन प्लेयर्स पर हुई धनवर्षा

 

संबंधित समाचार