Sushant Case : सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, गुरुवार तक सभी पक्षों से लिखित में मांगा जवाब
मुंबई। उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य की याचिकाओं पर मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने रिया चक्रवर्ती, सुशांत के पिता के. के. सिंह, केंद्र सरकार, बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। …
मुंबई। उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य की याचिकाओं पर मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने रिया चक्रवर्ती, सुशांत के पिता के. के. सिंह, केंद्र सरकार, बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। इन सभी की ओर क्रमश: वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान, विकास सिंह, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, मनिंदर सिंह और अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए।
सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में यह तय करेगा कि बिहार में दर्ज एफआईआर को मुंबई को ट्रांसफर किया जाए या नहीं। वहीं सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में यह भी तय करेगा कि मामले में सीबीआई जांच करे या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से लिखित जवाब गुरुवार तक दखिल करने के लिए कहा
-तुषार मेहता- केंद्र के वकील तुषार मेहता – CrPC 174 के तहत शुरू दुर्घटना में मौत की जांच बहुत कम समय तक चलती है। बॉडी देखकर और स्पॉट पर जाकर देखा जाता है कि मौत की वजह संदिग्ध है या नहीं। फिर FIR दर्ज होती है। मुंबई पुलिस जो कर रही है, वह सही नहीं।
-SG तुषार मेहता: हम नहीं जानते कि याचिकाकर्ता रिया आरोपी हैं या पीड़ित लेकिन वो सुप्रीम कोर्ट में केस ट्रांस्फर को लेकर आई हैं लेकिन अभी कोई केस है ही नहीं. अभी तो जांच चल रही है और जांच ट्रांस्फर नहीं हो सकती।
-महाराष्ट्र सरकार के वकील सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सील बंद लिफाफे में सुशांत केस की जांच रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट के सील बंद होने पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतराज जताया. जिस पर वकील सिंघवी ने कहा- मैंने जांच रिपोर्ट फाइल की है जो कि सील कवर ही होनी चाहिए।
सुशांत के वकील बोले मुंबई पुलिस पर सरकार का दबाव
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में कभी एफआईआर दर्ज नहीं की। अगर आप किसी केस में जांच के लिए किसी को बुलाते हैं तो एफआई आर का होना जरूरी है। लेकिन मुंबई पुलिस ने लगातार इस केस में देरी की। ऐसा भी हो सकता है कि उन पर किसी तरह का सरकारी दबाव रहा हो। हमारे साथ किसी तरह का सहयोग नहीं किया गया। जब जांच के लिए ऑफिसर गया तो उसे क्वारंटाइन के नाम पर डिटेनशन में रख दिया।
-सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ईडी ऑफिस में जरूरी दस्तावेज जमा कराने के बाद वहां से निकल गई हैं. सुशांत की बहन से ईडी की पूछताछ जारी है।
-सुनवाई के दौरान बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से अहम सवाल करते हुए पूछा कि जब आपने एफआईआर दर्ज नहीं की तो जांच कैसे शुरू कर दी।
-रिया के वकील श्याम दीवान ने कोर्ट में कहा कि रिया चक्रवर्ती सुशांत से मोहब्बत करती थी, लेकिन अब उनका शोषण हो रहा है।, बेवजह सोशल मीडिया पर भी रिया ट्रोल किया जा रहा है।
-रिया के वकील ने कहा कि बिहार में जो एफआईआर पटना दर्ज हुई है उसे महाराष्ट्र स्थानांतरित करने की मांग है। न्यायिक प्रक्रिय के तहत इस मांग पर अदालत निर्देश जारी करे। श्याम दीवान ने कहा कि सभी ने अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है।
-सुशांत सिंह की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई है। जस्टिस ऋषिकेश राय मामले की सुनवाई कर रहे है। वरिष्ठ वकील मनिदर सिंह बिहार के लिए पेश हो रहे हैं।
सुशांत की बहन से ईडी की पूछताछ
सुशांत सिंह केस में अपना बयान दर्ज कराने के लिए उनकी बहन मीतू सिंह ईडी ऑफिस पहुंची हैं। एजेंसी मीतू का बयान दर्ज करेगी। बता दें, मीतू सुशांत सिंह के परिवार की पहली सदस्य हैं जिनसे ईडी पूछताछ कर रही है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने किया ट्वीट…
सुशांत सिंह केस में आज बड़ी सुनवाई होनी है। इसी मद्देनजर एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- मैं सभी के अपील करती हूं कि वे सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पॉजिटिव नतीजा सामने आने की दुआ करें।
श्रति मोदी ने ईडी को बताया…?
ईडी को पूछताछ के दौरान श्रुति मोदी ने बताया कि जबसे रिया सुशांत की जिंदगी में आई थीं वे ही एक्टर की जगह फैसले लेती थीं। रिया सुशांत के फाइनेंसियल और प्रोजेक्ट फ्रंट पर भी फैसले लेती थीं। श्रुति फरवरी 2020 के बाद से सुशांत के संपर्क में नहीं थीं।
रिया चक्रवर्ती उनके भाई और पिता का ईडी ने फोन किया जब्त
ED के सूत्रों के मुताबिक रिया, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत के फोन जब्त कर लिए हैं। ईडी उनके फोन से पिछले 1 साल के डाटा की जांच करेगी। अगर इस दौरान कुछ भी फोन से डिलीट हुआ होगा तो ईडी उसे रीट्राइव करने की कोशिश करेगी। ईडी इस मामले की भी जांच करेगी कि क्यों सुशांत की मौत से 7 दिन पहले आईपी एड्रेस को बदला गया। ऐसा किसने किया इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
–सुप्रीम कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत मामले में होने वाली सुनवाई में देरी होगी। बेंच ने इस याचिका पर सबसे आखिर में सुनवाई करने का फैसला लिया है।
–सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी एक बार फिर ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं। सिद्धार्थ से सोमवार को भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के साथ पूछताछ की गई थी। लेकिन अब दोबारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी पहुंची ईडी दफ्तर
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ईडी के दफ्तर पहुंची हैं। सोमवार को भी ईडी ने श्रुति मोदी से लगभग 9 घंटे पूछताछ की थी। श्रुति मोदी से सेकंड राउंड की पूछताछ में ईडी ने कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे थे। वो डाक्यूमेंट्स ED दफ्तर में आज जमा कराएंगी। ईडी ने सोमवार को सुशांत के लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई के अलावा दिवंगत अभिनेता की वित्तीय जांच से संबंधित अन्य लोगों से भी पूछताछ की।
ईडी सुशांत की बहन मीतू से आज करेगी पूछताछ
सुशांत की बहन मीतू सिंह को आज ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। मीतू सिंह आज ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगी। सुशांत के परिवार के मुताबिक़ सुशांत के एकाउंट में 17 करोड़ रुपए थे। आज ईडी सुशांत के परिवार से पूछताछ करेगी।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए थे। उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती सहित कुछ लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
