मुरादाबाद : आम के बाग की बोली लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। आम के बाग की बोली लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर लोगों ने जिला उद्यान अधिकारी पर एक पक्षी मिले होने का आरोप लगाया है। घंटों मारपीट और हंगामा चलने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने पुलिस नहीं बुलाई। कार्यालय परिसर में दोनों पक्ष एक दूसरे को गोली मारने की धमकी देते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को कब्जे में ले लिया है।
मुरादाबाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कार्यालय उप निदेशक उद्यान मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के कार्यलय में आम के बाग की बोली लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घंटों आपस में दोनों पक्षों में मारपीट चली। उद्यान विभाग के अधिकारी बैठे हुए तमाशा देखते रहे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मौके से पकड़ लिया। मामला बिलारी स्थित सरकारी साढ़े तीन सौ बीघा आम नासपाती कठल ऒर लीची के बाग की बोली था।
डिप्टी डायरेक्टर उद्यान अधिकारी मुख्यालय निदेशालय लखनऊ रजनीश डिप्टी डायरेक्टर उद्यान श्याम कुमार गुप्ता और जिला उद्यान अधिकारी गया प्रसाद जिला उद्यान सहायक निरीक्षक रक्षपाल की मौजूदगी बोली लगनी शुरू हुई। जिसकी सरकारी बोली कि निर्धारित रकम 16 लाख 50 हजार थी। बोली में संभल और मुरादाबाद के लोग बोली में शामिल हुए। बोली बढ़कर 19 लाख 1000 पर पहुंच गई। इसे लेकर संभल से बोली लगाने वाले और मुरादाबाद क्षेत्र के बिलारी निवासी लोगों में झगड़ा हो गया।
उद्यान अधिकारियों के सामने आपस में हाथापाई भी शुरू हो गई मामला एक दूसरे को गोली मारने की धमकी देने तक पहुंच गया। जिला उद्यान अधिकारी उद्यान अधिकारी मुख्यालय निदेशालय लखनऊ के सामने एक घन्टे हाथापाई चली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने धमकी देने वाले वाले व्यक्ति को को कब्जे में ले लिया।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: सरकारी किताबों को रद्दी में बेचने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार