अयोध्या: चैत्र रामनवमी मेले पर चलेंगी अतिरिक्त बसें व स्पेशल ट्रेन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगामी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, सुविधाओं और सुरक्षा का खींचा खाका

अयोध्या, अमृत विचार। आगामी चैत्र रामनवमी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी सलिल कुमार पटेल व एसपी सिटी मधुबन सिंह ने मेले में अपार भीड़ होने की संभावनाओं को देखते हुए सुविधाओं और सुरक्षा का खाका खींचा। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने भी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा की गई व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया। 

समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने बताया कि चैत्र नवरात्र 22 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है इसमें प्रमुख त्यौहार 9 दिन का होता है जिसमें प्रमुख रूप से 29 मार्च को दुर्गाष्टमी व मुख्य त्यौहार रामनवमी एवं श्रीराम जन्मोत्सव/सरयू स्नान, 30 मार्च 2023 को पड़ेगा। सरयू नहर खंड को सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर विद्युत लाइट को उर्जित करने, राम की पैड़ी व अन्य घाटों पर मरम्मत करने और चेतावनी सूचक फ्लेक्सी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। 

बैठक के दौरान बताया गया कि मेला क्षेत्र में 8 मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गयी है। आरएम रोडवेज को मेला के समय पूर्व की भांति अस्थायी बस स्टेशन की स्थापना के साथ अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। रेलवे विभाग को मेला अवधि में स्पेशल ट्रेनों  की व्यवस्था, रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त सफाई, पेयजल, प्रकाश, बैरियर आदि की व्यवस्था के साथ सरयू एक्सपे्रस सहित अन्य ट्रेनों में मेला के दौरान अतिरिक्त कोच व अतिरिक्त चक्कर हेतु आवश्यक समन्वय व अपने उच्चाधिकारियों से बात कर व्यवस्था सुनिश्चित करायें। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मेला के दौरान चिह्नित स्थलों व प्रमुख मंदिरों के साथ 12 एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी गयी है। बैठक में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - फर्रुखाबाद: शहर के जाने माने डॉक्टर के अस्पताल और कॉलेज पर ईडी का छापा 

संबंधित समाचार