रेलवे होली पर यात्रियों को देगा विशेष सुविधा, हरदोई स्टेशन से गुजरेगी यह फेस्टीवेल ट्रेन
अमृत विचार, हरदोई। त्योहार पर यात्रियों की सुविधा को देते हुए रेलवे फेस्टिवल ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद बिहार से सहरसा स्टेशन पर पहुंचेगी। डाउन में 04412 ट्रेन संख्या हरदोई में दो, छह व नौ मार्च को पहुंचेगी। अप में ट्रेन सहरसा से चलकर आनंद बिहार दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन हरदोई में तीन, सात व दस मार्च को पहुंचेगी। हरदोई से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन से उन लोगों को लाभ होगा जो दिल्ली से हरदोई आएंगे या हरदोई से दिल्ली जाएंगे।
यह ट्रेन रेलवे ने त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई है। वहीं प्रयागराज बरेली मुगलसरॉय में भी त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया गया है। त्योहार पर लोगों को आने जाने मे दिक्कत न हो इसलिए रेलवे यात्रियों के लिए यह सुविधा दे रहा है। वहीं वाराणसी मंडलयार्ड पर रिमॉडलिंग होने के कारण वाराणसी बरेली एक्सप्रेस अप लाइन की ट्रेन 14237 को एक मार्च से 28 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है, जबकि डाउन ट्रेन 14236 दो मार्च से 29 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ में कभी भी गिर सकता है ये मकान, परिवार को खतरा
