चंपावत: श्यामताल में 13 साल  बाद नौकायन

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चंपावत, अमृत विचार। श्यामताल में 13 साल बाद फिर से नौका विहार(पैडल बोटिंग) की शुरुवात हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शूरकवार को बताया कि पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 3 संचालकों को बोटिंग के लिए पर्मिट जारी किया गया है। 

साथ ही 14 स्थानीय नाव संचालकों को टिहरी झील में ट्रैनिंग भी दी गई है। अब श्यामताल में बोटिंग शुरू होने वाली से चंपावत आने वाले पर्यटक नौकायन का लुत्फ़ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री के अनुसार, इस ताल को भी टिहरी झील की तर्ज पर विकसित करते हुए राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन के संवर्धन से स्थानीय लोगों की आर्थिक को मजबूती प्रदान की जाए।

 

  

संबंधित समाचार