खटीमा: आठ के खिलाफ हुई बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
खटीमा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के एसडीओ अनुज कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर 16 फरवरी को चलाए चैकिंग अभियान में आठ आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप 135 बिजली अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है।
जिसमें 16 फरवरी को चलाए अभियान में भुड़िया मोहम्मदपुर निवासी आरोपी सोमवती, आरोपी उमेश सिंह राणा, आरोपी राम प्रकाश राणा, आरोपी गुलाब प्रसाद, आरोपी राजेश सिंह, आरोपी वीर सिंह, आरोपी संतोष कुमार, आरोपी बलराम सिंह के खिलाफ एलटी केबिल के पोल पहले कट लगाकर बिजली चोरी का आरोप लगाया है।
सभी नौ मामलों की विवेचना सत्रहमील पुलिस चैकी इंचार्ज एसआई संदीप पिलख्वाल को सौंपी गई है। बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी अंबिका यादव के नेतृत्व में गांव-गांव कैंप लगाकर समस्याएं का निदान भी किया जा रहा है।
