आंध्रप्रदेश: कार- ट्रक की भिडंत, पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बापतला। आंध्रप्रदेश में बापतला जिले के मेदारमेटला बाईपास रोड, कोरिसापाडु मंडल में शनिवार को आधी रात में कार का टायर पंक्चर हो जाने के कारण सड़क के डिवाइडर और फिर एक ट्रक से टकरा जाने से कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब कार में सवार लोग गुंटूर से ओंगोले की ओर जा रहे थे। मृतकों की की पहचान वाहिदा (35), आयशा (9), बुर्राला जयश्री (50), बुर्राला दिव्यतेजा (29) और चालक ब्रह्मचारी (22) के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें - तिरुवनंतपुरम से मुंबई के लिए एयर इंडिया की नई सेवा शुरू

संबंधित समाचार