चोट से लौटे Carlos Alcaraz ने जीता अर्जेंटीना ओपन, ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को एंक घंटे 33 मिनट में 6-3, 7-5 से दी शिकस्त

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ब्यूनस आयर्स। स्पेन के युवा सनसनी कार्लोस अल्काराज़ ने यहां अर्जेंटीना ओपन के फाइनल में ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को सीधे सेटों में मात देकर एटीपी 250 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इस टूर्नामेंट के जरिये करीब तीन महीने बाद अंतरराष्ट्रीय टेनिस में वापसी करने वाले अल्काराज़ ने कोर्ट गिलर्मो विलास पर अपनी छाप छोड़ते हुए नॉरी को एंक घंटे 33 मिनट में 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। टॉप सीड 19 वर्षीय अल्काराज़ पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन जीतकर विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। 

यह असाधारण उपलब्धि हासिल करने के बाद हालांकि वह पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पेरिस मास्टर्स से बाहर हो गये, जबकि पैर में चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर होना पड़ा। अल्काराज़ के कोर्ट से दूर रहने के दौरान सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया में ग्रैंड स्लैम जीतकर शीर्ष रैंकिंग हासिल कर ली थी। स्पेन के युवा खिलाड़ी ने हालांकि दोबारा नंबर एक रैंकिंग की ओर दमदार कदम बढ़ाते हुए अर्जेंटीना ओपन के अपने अभियान में सिर्फ एक सेट गंवाया।

 अल्काराज़ ने मैच के बाद कहा, “यह मेरे लिये एक महान सप्ताह रहा है। लंबे समय के बाद खेल में वापसी करते हुए यह सप्ताह सपने जैसा रहा है। ब्यूनस आयर्स आकर मैंने जो स्तर दिखाया वह अद्भुत और वास्तव में विशेष है। यह एक भावनात्मक सप्ताह भी रहा है। मैं जानता था कि मुझे शान्त रहने की जरूरत है और मौका मिलने का इंतजार करना है। यह एक शानदार मैच था।” 

रैंकिंग में जोकोविच से सिर्फ 590 अंक दूर अल्काराज़ ने कहा कि वह अपने स्तर से खुश हैं। उन्होंने कहा, “मैं फाइनल खेलने में काफी सहज महसूस कर रहा था। मुझे पता था कि यह वास्तव में कठिन होने वाला था। मैंने इस बात पर ध्यान देना शुरू किया कि मुझे शुरुआत में क्या करना है। मुझे फाइनल में इसी स्तर पर खेलना है।”

ये भी पढ़ें:- IPL 2023: IPL से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका! आईपीएल नहीं खेल सकेंगे काइल जैमीसन

संबंधित समाचार