Video: मंत्रियों को धकियाने में चैम्पियन हैं ये भाजपा नेता, CM योगी संग फोटो फ्रेम में आने के लिए फिर की धक्का - मुक्की
अमृत विचार, लखनऊ। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे मोहसिन रजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मोहसिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो आज बजट पेश करने के पहले का है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मीडिया के सामने थे और फोटो खिंचवा रहे थे।
@myogiadityanath @danishazadbjp @samajwadiparty @yadavakhilesh @MediaCellSP @INCIndia @INCUttarPradesh @priyankagandhi @Mayawati @RahulGandhi @BaldevAulakh
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 22, 2023
मंत्रियों को धकियाने में चैम्पियन हैं ये BJP नेता, CM Yogi के साथ फोटो खिंचवाने के लिए #मोहसिन रजा पार कर देते हैं हदें pic.twitter.com/U5rDNlCPJy
तभी पीछे खड़े मोहसिन रजा मंत्री बल्देव सिंह ओलख और मंत्री संदीप सिंह को धक्का देते हुए मुख्यमंत्री के बगल में आकर फोटो खिंचवाने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान सीएम योगी के साथ मौजूद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को इशारा करके कुछ बातें कही। जिसके बाद मोहसिन थोड़ा पीछे हट गए। वहीं यह 11 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री के साथ दिखने के लिए किसी को हटने के लिए कहा हो या फिर धक्का दिया हो। इससे पहले भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी सीएम योगी के साथ मंच पर बैठने पहुंचे ही थे, तभी दूसरी ओर से पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने लगभग बैठे हुए मंत्री दानिश आजाद को धक्का देकर दूसरे सोफे पर बैठा दिया था। जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनकी काफी आलोचना कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : वाराणसी : बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा था योगी सेवक, पुलिस ने 6 हजार का काटा चालान
