लखनऊ: प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल सेंटर का मामला

लखनऊ, अमृत विचार। शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल सेंटर में प्रसव बाद महिला की हालत बिगड़ गई। आरोप है कि मरीज की स्थिति नाजुक होते चली गई, बार-बार बुलाने के बावजूद डॉक्टर-स्टॉफ का दिल नहीं पसीजा। करीब पंद्रह मिनट बाद स्टॉफ आया तो मरीज को खून की जरूरत बताकर दो यूनिट खून की मांग किया। तीमारदार दो यूनिट ब्लड भी ले आए। इसके बाद मरीज को वेंटीलेटर सपोर्ट पर डाल दिया गया। हालत में सुधार न होने पर बुधवार को विभूतिखंड लोहिया संस्थान भेजा गया। वहां पर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

छोटा भरवारा गोमतीनगर निवासी साधना चौधरी (32) को परिजनों ने मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मातृ एवं शिशु रेफरल सेंटर में भर्ती कराया। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन से लड़का हुआ। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे प्रसूता की हालत अचानक बिगड़ने लगी। काफी देर बाद डॉक्टर-स्टॉफ आए। जांच पड़ताल बाद डॉक्टरों ने अंदरूनी ब्लीडिंग होने की बात कही। दो यूनिट खून लोहिया ब्लड बैंक से मंगवाया गया। 

ससुर बाबू वर्मा का आरोप है रात में ही बहु की मौत हो गई थी। मौत बाद भी उसे वेंटीलेटर पर लिटाए रखे। इसके बाद लोहिया संस्थान रेफर कर दिया गया। वहां पर डॉक्टरों ने कुछ घंटे भर्ती रखने बाद मृत घोषित कर दिया। ससुर ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है। इस मामले में इंस्पेक्टर विभूतिखंड का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। एक्सपर्ट से भी राय ली जाएगी।

ये भी पढ़ें - हरदोई : पति-पत्नी और 27 दिन की बच्ची की आग में जिंदा जल कर मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज